Birthday Special Shayari
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता
है ये आप भूल ही जाएं,
खुदा ज़िन्दगी में इतना हंसाए आप को।
🎂 जन्मदिन मुबारक! 🎈
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से पैगाam भेजा है,
मुबारक हो
आपको आपका जन्मदिन,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
🎉 Happy Birthday! ✨
दुआ मिले बन्दों से, साथ मिले अपनों से,
रहमत मिले रब से, प्यार मिले सब
से,
यही दुआ है मेरी रब से,
कि आप खुश रहें जग में सब से।
🎂 मेनी मेनी हैप्पी रिटर्न्स!
🎁
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम
तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर ईश्वर करे सारा जहाँ हो आपका।
🌈 Happy Birthday to You!
🌈
तमन्नाओं से भरी हो आपकी ज़िन्दगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी
छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल।
✨ जन्मदिन की बधाई! ✨
सूरज रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर
बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।
🎂 Stay Blessed! 🎂
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन
हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
🎈 जन्मदिन मुबारक हो! 🎈
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाए,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाए,
खुदा
खुशियों से भर दे आपका दामन,
कि आपकी कामयाबी आपकी शोहरत बन जाए।
🎁 Happy Birthday! 🎁
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो
तुम,
समुद्र की तरह गहरा दिल है तुम्हारा,
खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
🎂 जन्मदिवस
की बधाई! 🎉
उपहार में क्या दूँ आपको ऐ दोस्त,
बस दुआएं ही दुआएं हैं मेरे पास,
खुदा
करे आप हमेशा खुश रहें,
यही है मेरे दिल की सबसे बड़ी आस।
🥳 Happy Birthday Buddy! 🥳
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा मुस्कान रहे,
देता
है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
✨ मुबारक हो जन्मदिन! ✨
खुदा करे आप आने वाले साल में,
इतने खुश रहें कि गम आपको भूल जाए।
🎂
Happy Birthday 2026! 🎂
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से आपके जन्मदिन की महफ़िल
सजाई।
🎊 बहुत-बहुत मुबारक हो! 🎊
तारों से भी सुन्दर है आपका नाम,
दुआ है ईश्वर से कि सफल हो आपका हर
काम।
🎂 Happy Birthday! 🎂
महकती रहे ज़िन्दगी आपकी गुलाब की तरह,
चमकती रहे किस्मत आपकी आफताब की
तरह।
🥳 जन्मदिवस मुबारक! 🥳
आपका जन्मदिन है बहुत ही ख़ास,
क्योंकि आप रहते हैं सबके दिल के पास।
🎈
ढेरों शुभकामनाएं! 🎈
हर पल में खुशियां हो, हर पल में सुकून,
बर्थडे का ये दिन आपके लिए हो बहुत
जूनून।
🎁 Enjoy Your Day! 🎁
दुआ है ये कि आप हज़ारों साल जियें,
और हर साल के दिन हों पचास हज़ार।
🎂
Happy Birthday! 🎂
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको।
✨ शुभ
जन्मदिन! ✨
ज़िन्दगी की कुछ खास खुशियां मुबारक,
नये साल की नई उमंगें मुबारक,
आपको
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मुबारक।
🎉 Party Time! 🥳