CATEGORIES

New Year Invitations Congratulations Republic Day 🇮🇳 Independence Day Birthday Special Sunday Vibes Friday / Jumma Friends Lovers Groups Couples

Friends Special Shayari

AD PLACEMENT (TOP)

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती हर किसी से रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िंदगी में हमारी मौजूदगी को बेफजुल न समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
🤝 सच्ची दोस्ती मुबारक! ❤️

दीपक मिट्टी का है या सोने का, यह महत्वपूर्ण नहीं है,
बल्कि वह अंधेरे में प्रकाश कितना देता है, यह महत्वपूर्ण है,
उसी तरह मित्र गरीब है या अमीर, यह महत्वपूर्ण नहीं है,
बल्कि वह आपकी मुसीबत में साथ कितना देता है, यह महत्वपूर्ण है।
🤜🤛 दोस्ती की जय हो! 🤝

फूलों की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की किरणों को छुपाया नहीं जाता,
कितनी भी दूर क्यों न हों हम आपसे,
सच्चे दोस्त को कभी भुलाया नहीं जाता।
🌻 मिस यू यार! ✨

नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
इतिहास गवाह है कि आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े,
पर मीठी बात करने वाले चापलूसों के बीच,
कई रिश्तों में दरारें आ जाती हैं।
🤛 पक्के दोस्त हमेशा साथ! 🤜

ज़िंदगी में बहुत से दोस्त बनाना कोई बड़ी बात नहीं है,
पर एक ऐसा दोस्त बनाना जो तब भी आपका साथ दे,
जब पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो, वो सबसे बड़ी बात है।
💎 बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर! 💎

रिश्तों की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से जिसे चाहo वही सबसे दूर होता है,
पर दोस्ती एक ऐसा बंधन है मेरे दोस्त,
जहाँ फासलों का कोई वजूद नहीं होता।
✨ दोस्ती सदा सलामत रहे! ✨

एक ताबीज जैसा है तू मेरे यार,
गले लगते ही सारे गम दूर हो जाते हैं।
🫂 लव यू मेरे भाई! 🫂

वक्त के बदलने से दोस्त नहीं बदलते,
बस उन दोस्तों को देखने का नज़रिया बदल जाता है,
जो कल तक जान हुआ करते थे,
आज वो ज़िंदगी का एक हिस्सा बन जाते हैं।
📸 पुरानी यादें और पक्की दोस्ती! 📸

दोस्ती गुनाह है तो होने न देना,
दोस्ती खुदा है तो खोने न देना,
करते हो दोस्ती अगर किसी से,
तो उस दोस्त को कभी रोने न देना।
😊 हमेशा खुश रहो मेरे यार! ✨

महँगे तोहफ़े हमें नहीं चाहिए ऐ खुदा,
बस कुछ ऐसे दोस्त देना जो कहें,
"परेशान मत हो यार, मैं हूँ न तेरे साथ।"
❤️ यही है सच्ची दोस्ती! ❤️

ना किसी से दोस्ती ना किसी से प्यार,
ये तो सिर्फ कहने की बातें हैं मेरे यार,
दोस्ती तो वो है जो हर हाल में साथ दे,
चाहे दुनिया हो खिलाफ या मौसम हो बेजार।
🤜🤛

अंधेरे में एक रौशनी की किरण है तू,
मुश्किलों में एक सुकून की छुअन है तू,
खुशकिस्मत हूँ मैं जो तू मेरा दोस्त है,
मेरी सूनी ज़िंदगी का प्यारा चमन है तू।
🌈

दोस्तों की महफ़िल में ही असली मज़ा है,
वरना तन्हा जीना तो एक सज़ा है,
हंसो और हंसाओ इस छोटी सी उम्र में,
दोस्ती ही तो जीने की सच्ची वजह है।
🥳

एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता,
ये जन्म दोबारा नहीं मिलता,
यूँ तो मिल जाते हैं हज़ारों दोस्त दुनिया में,
मगर दिल से चाहने वाला यार नहीं मिलता।
💖

तेरी दोस्ती की रौशनी ऐसी है यार,
कि अंधेरों में भी रास्ता मिल जाता है,
तू साथ हो तो हर ग़म हल्का लगता है,
काँटों में भी जैसे फूल खिल जाता है।
🌸

सच्चा दोस्त वही है जो सब कुछ जानकर भी,
तुम्हें प्यार करे और तुम्हारा साथ दे।
मुबारक हो हमें ये अटूट रिश्ता।
🔗

किस्मत वालों को ही मिलते हैं ऐसे यार,
जो बिना कहे समझ लेते हैं दिल का हाल,
शुक्रिया मेरे दोस्त साथ निभाने के लिए,
तू है मेरे लिए सबसे बेमिसाल।

दोस्ती वो नहीं जो मिट जाए ज़माने से,
दोस्ती वो है जो अमर हो जाए निभाने से,
वक्त तो बीत जाता है अपनी रफ्तार में,
यादें रह जाती हैं बस इसी बहाने से।
🎞️

दुनिया में बहुत से रिश्ते देखे हैं मैंने,
पर दोस्ती जैसा कोई वफादार नहीं मिला,
गले लगकर रो सको जिस पर तुम बेखौफ,
ऐसा यार हर किसी को हर बार नहीं मिलता।
🫂

सलाम है उन दोस्तों को जो हमें अपना समझते हैं,
जो बिना किसी मतलब के हमसे मिलते हैं,
दोस्ती का रिश्ता ही दुनिया में सबसे महान है,
जहाँ दो जिस्म और एक ही जान बसते हैं।
🤜🤝🤛

AD PLACEMENT (BOTTOM)