CATEGORIES

New Year Invitations Congratulations Republic Day 🇮🇳 Independence Day Birthday Special Sunday Vibes Friday / Jumma Friends Lovers Groups Couples

Lovers Special Shayari

AD PLACEMENT (TOP)

तुम्हारी याद के साये कहाँ नहीं जाते,
हम जहाँ जाते हैं वहाँ तुम ही तुम नज़र आते।
❤️ लव यू हमेशा! ❤️

नशा था तुम्हारे प्यार का जिसमें हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला कि कब हम तुम्हारे हो गए।
✨ तुम ही मेरी जान हो ✨

धड़कन की आवाज़ में तेरा नाम बसता है,
मेरी हर दुआ में बस तेरा ही चेहरा सजता है।
💘 सिर्फ तुम 💘

इश्क है या इबादत अब समझ नहीं आता,
एक पल भी अब तेरे बिन जिया नहीं जाता।
🥀 जान हो तुम मेरी 🥀

मेरी हर सुबह की तुम पहली याद हो,
और मेरी हर रात की आखरी दुआ हो।
🌙 लव यू सो मच 🌙

काश एक दिन ऐसा भी आए हम तेरी बाहों में हों,
और मौत आ जाए पर फासलों की कोई जगह न हो।
♾️ हमसफ़र ♾️

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
💎 अनमोल प्यार 💎

तुम्हारे नाम को लबों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने।
💖 मेरा प्यार 💖

दुआ है कि सलामत रहे वो रिश्ता हमारा,
जिसमें तुम मैं और बस प्यार हो हमारा।
🌈 खुशियाँ मुबारक 🌈

तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है मेरे लिए,
सारे गम भूल जाने के लिए और जीने के लिए।
😊 स्माइल प्लीज 😊

न जाने कैसी कशिश है तुम्हारी इन आँखों में,
जितना डूबते हैं उतना ही प्यार बढ़ता जाता है।
👀 गहरी यादें 👀

इश्क वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
इश्क वो है जो रूह से रूह तक निभाया जाए।
🤝 सच्चा रिश्ता 🤝

तलाश करूँ भी तो किसकी करूँ अब,
तुम पर आकर मेरी हर खोज खत्म होती है।
🎯 मेरी दुनिया 🎯

ख्वाहिश बस इतनी है कि जब भी तुम्हें देखूँ,
सिर्फ मेरी ही आँखों में तुम्हारा चेहरा हो।
🖼️ हसीन ख्याल 🖼️

प्यार करना बड़ी बात नहीं है,
पर उम्र भर निभाना बहुत बड़ी बात है।
🤝 वादा रहा 🤝

मेरी ज़िंदगी की किताब में तुम्हारा नाम सुनहरी है,
क्योंकि तुम्हारी मौजूदगी ही मेरी असली कहानी है।
📖 मेरी जान 📖

न कोई वादा न कोई कसम चाहिए,
बस हर जन्म में तेरा साथ और तेरा गम चाहिए।
🫂 उम्र भर का साथ 🫂

हजारों लोग मिले इस ज़िंदगी के सफर में,
पर सुकून सिर्फ तेरी बाहों में आकर मिला।
☁️ सुकून ☁️

तुम्हारी आवाज़ ही मेरी धड़कनों की लय है,
तुम पास हो तो हर मुश्किल का हल तय है।
🎶 लव सोंग 🎶

इश्क की गहराई को नाप पाना नामुमकिन है,
मगर मेरा प्यार तुम्हारे लिए हर दिन मुमकिन है।
🔥 जलता चिराग 🔥

AD PLACEMENT (BOTTOM)