Jumma Mubarak Shayari
नसीब बन कर कोई दुआ आती है,
कभी दुआ बन कर कोई नसीब आता है,
हवाओं की तरह
हमारी दुआएँ चलती रहें,
खुदा करे आपको हर ख़ुशी मिल जाए।
🕌 जुम्मा मुबारक! ✨
या रब! उनको खुश रखना जो मुझे याद करते हैं,
उनका ख्याल रखना जो मेरी फ़िक्र
करते हैं,
हर कदम पर उनकी हिफाज़त करना,
जो जुम्मे के दिन दुआओं में मेरा नाम लेते हैं।
🕋
जुम्मा मुबारक! 🕋
अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं,
वही है जो बिगड़ी बनाने वाला
है,
जुम्मे का दिन है इबादत की तैयारी कर लो,
वही है जो गुनाहों को बख्शने वाला है।
🕌
दुआओं की गुज़ारिश! 🕌
खुशबू गुलाब की महकती रहे सदा,
अल्लाह की रहमत बरसती रहे सदा,
जुम्मे का
ये दिन लाए खुशियां हज़ारों,
दुआ ये दिल से निकलती रहे सदा।
✨ Jumma Mubarak ✨
अल्लाह जब किसी से राज़ी होता है,
तो उसे जुम्मे जैसी अज़ीम नेमत देता
है,
दुआ है कि अल्लाह आपकी हर दुआ कुबूल करे,
और आपको कामयाबी की राह दिखाए।
🕌 आमीन!
जुम्मा मुबारक! 🕌
ऐ अल्लाह! आज के दिन हमारी गलतियां माफ़ कर,
मुश्किलों को आसान कर और
बीमारों को शिफा अता कर,
हम सब पर अपनी रहमत का साया बनाए रखना,
और हमें नेक रास्ते पर
चलने की तौफीक दे।
🕌 आमीन सुम्मा आमीन 🕌
जुम्मा है! दरूद शरीफ़ का नज़राना भेजो,
अपने रब को याद कर के सर को
झुकाओ,
मिलेगी निजात हर परेशानी से तुम्हें,
बस सिदक-ए-दिल से सजदा तो लगाओ।
✨ Jumma
Mubarak! ✨
हर जुम्मा एक नई उम्मीद लेकर आता है,
गुनाहों की माफ़ी और रहमत का पैगाम
लाता है,
नसीब वाले हैं वो लोग जो इस दिन इबादत करते हैं,
क्योंकि ये दिन जन्नत की राह
दिखाता है।
🕌 जुम्मा मुबारक 🕌
अंधेरों को हटा कर नूर अता फरमा,
बीमारों को अपनी रहमत से शिफा अता
फरमा,
ऐ रब्ब-ए-ज़ुल्जल आज जुम्मे का दिन है,
हम सबकी जायज़ तमन्नाओं को कुबूल फरमा।
🕋
आमीन! जुम्मा मुबारक! 🕋
दुआ के सिवा कोई सहारा नहीं है,
अल्लाह के सिवा कोई हमारा नहीं
है,
जुम्मे का ये दिन मुकद्दस है बहुत,
इससे प्यारा कोई नज़ारा नहीं है।
🕌 Jumma
Mubarak 🕌
अल्लाह करे आज की हर दुआ कुबूल हो,
आपकी हर परेशानी जड़ से दूर
हो,
खुशियों से भर जाए आपका ये घर,
और आपकी इबादत अल्लाह को मंज़ूर हो।
✨ मुबारक हो
जुम्मा! ✨
जिक्र से दिल को बहलाया करो,
अल्लाह की राह में सर को झुकाया
करो,
जुम्मे के दिन दरूद-ए-पाक पढ़कर,
अपनी आख़िरत को संवारा करो।
🕌 जुम्मा मुबारक 🕌
गुनाह चाहे कितने भी हों माफ़ हो जाते हैं,
सजदे में गिरते ही दिल साफ़
हो जाते हैं,
जुम्मे का दिन है रब को मना लो तुम,
भटके हुए रास्ते भी साफ़ हो जाते
हैं।
🕋 दुआओं की गुज़ारिश 🕋
दुआ मांग लिया करो दूसरों के लिए भी,
क्या पता उनके हक में उठने वाले
हाथ,
अल्लाह को पसंद आ जाएं और तुम्हारी दुआ कुबूल हो।
✨ जुम्मा मुबारक ✨
रब की रहमत का साया बना रहे,
हर मुसलमान का ईमान जगा रहे,
जुम्मे की
बरकत से खुशहाल हो जहाँ,
अल्लाह का नाम लबों पर सजा रहे।
🕌 Jumma Mubarak 🕌
मुश्किलें हल हो जाती हैं दुआ करने से,
दिल हल्का हो जाता है रब से बात
करने से,
जुम्मे का ये दिन बहुत मलीह है दोस्तों,
कामयाबी मिलती है मुसल्ले पे बैठने
से।
🕋 मुबारक हो जुम्मा! 🕋
अल्लाह हमें वो सब अता फरमाए,
जो हमारे हक में बेहतर हो और हमें खुश
रखे,
जुम्मे की ये सुबह मुकद्दस हो आप सबके लिए।
✨ Jumma Mubarak ✨
नसीब बदल जाता है जुम्मे की इबादत से,
अल्लाह मिलता है सच्ची मुहब्बत
से,
झुका लो सर उस मालिक के दरबार में,
जहाँ हर दर्द मिट जाता है बड़ी रहमत से।
🕌
जुम्मा मुबारक 🕌
सजदों की भीड़ में वो एक सजदा मिल जाए,
जिससे मेरी आख़िरत संवर
जाए,
जुम्मे का दिन है ऐ रब्ब-ए-करीम,
हमें वो राह दिखा जिससे तू राज़ी हो जाए।
🕋 आमीन
सुम्मा आमीन 🕋