Invitation Special Shayari
खुशियों की महफिल सजाई है हमने,
अपनो को बुलाने की आस जगाई है
हमने,
प्यार भरे इस निमंत्रण को स्वीकार कीजिये,
आपकी मौजूदगी की तमन्ना दिल में बसाई है
हमने।
💌 पधारें और रौनक बढ़ाएं! ✨
भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण,
प्रियजन तुम्हें बुलाने को,
भूल न जाना आने
को,
महफिल में चार चाँद लगाने को।
🙏 आप सादर आमंत्रित हैं 🙏
तमाम खुशियों के साथ पैगाम भेजा है,
हमने आपको दिल से सलाम भेजा है,
वक्त
निकालकर ज़रूर तशरीफ़ लाइएगा,
आपके लिए ही ये खास शाम भेजा है।
✉️ ज़रूर आइयेगा! 😊
खुशियों का अवसर हो और आप न हों,
ऐसा तो मुमकिन ही नहीं यार,
पलकें
बिछाकर इंतज़ार करेंगे हम,
जल्द आइयेगा लेकर खुशियों की फुहार।
🎈 इंतज़ार रहेगा! 🎈
रिश्तों की डोर और अपनों का साथ,
यही तो बनाती है हर बात को खास,
हमारे
जश्न में शामिल होकर दीजियेगा दुआएं,
हमें रहेगी बस आपकी ही आस।
🥂 सादर निमंत्रण 🥂
महकती शाम और अपनों का मेला,
किसी को न छोड़ेंगे आज हम अकेला,
आपकी
मौजूदगी ही हमारी शान है,
इस निमंत्रण में बसी हमारी जान है।
✨ वेलकम टू द पार्टी! ✨
दिल से आपको पुकारते हैं हम,
खुशियों की राहें निहारते हैं हम,
आपके आने
से खिल उठेगी महफिल हमारी,
सपनों को हकीकत में उतारते हैं हम।
💌 सावन की फुहार जैसा इंतज़ार
💌
वक़्त की कमी का बहाना न बनाइयेगा,
हमारे बुलावे पर ज़रूर आइयेगा,
मिलेगी
खुशी हमें बेहिसाब,
बस मुस्कुराहट साथ लेकर आइयेगा।
😊 See You There! 😊
खुशी के इस मौके को बनाना है यादगार,
चाहिए हमें बस आपका थोड़ा सा
प्यार,
आकर महफिल में जान फूंक दीजिये,
रहेगा हमें आपका बेसब्री से इंतज़ार।
📅 तारीख याद
रखियेगा! ✨
खतों से नहीं अब जज्बातों से बुलाते हैं,
अपनो को अपनो की याद दिलाते
हैं,
खुशियों का ये मौका हाथ से न जाये,
इसीलिए हम आपको आज आमंत्रित कर जाते हैं।
✉️ सादर
आमंत्रण ✉️