Couple Special Shayari
दो जिस्म मगर एक जान हैं हम,
एक दूसरे की पहचान हैं हम।
दुआ है रब से ये
साथ कभी न छूटे,
क्योंकि एक दूसरे का अरमान हैं हम।
👫 Perfect Couple 👫
मोहब्बत का असली मतलब हमें तुमसे मिलकर पता चला,
हवाओं का रुख भी हमारे
प्यार के साथ बदला।
सदा सलामत रहे ये जोड़ी हमारी,
जैसे चाँद के साथ सितारों का काफिला
चला।
✨ सदा साथ ✨
तेरी मुस्कुराहट में ही मेरी दुनिया बसी है,
तेरे साथ होने से ही मेरी हर
ख़ुशी सजी है।
हमेशा यूँ ही मेरा हाथ थामे रखना,
क्योंकि तुझमें ही मेरी ज़िंदगी फंसी है।
💍
उम्र भर का साथ 💍
तुम और मैं मिलकर एक मुकम्मल जहाँ बनाते हैं,
अपनी मोहब्बत से हर वीराने को
सजाते हैं।
नज़र न लगे इस प्यारे से रिश्ते को हमारे,
हम दुनिया की भीड़ में अपनी अलग पहचान
बनाते हैं।
💘 Made For Each Other 💘
जैसे समंदर की लहरें साहिल से मिलती हैं,
वैसे ही मेरी धड़कनें तुमसे जुड़ती
हैं।
दुनिया की कोई ताकत हमें जुदा नहीं कर सकती,
हमारी रूहें एक दूजे के लिए ही बनी
हैं।
♾️ हमसफ़र ♾️
चाय की प्याली और तुम्हारा साथ,
यही तो है दुनिया की सबसे खूबसूरत
बात।
इश्क का ये रंग कभी फीका न पड़े,
यूँ ही गुजरती रहे हमारी हर दिन और रात।
☕ प्यार भरी
बातें ☕
खुदा की सबसे खूबसूरत इनायत हो तुम,
मेरी हर दुआ और हर इबादत हो
तुम।
सदा मुस्कुराती रहे ये जोड़ी हमारी,
मेरी रूह की सच्ची राहत हो तुम।
🌹 जान 🌹
हम वो कपल हैं जिसकी मिसाल दी जाएगी,
हमारी दास्ताँ-ए-इश्क सदियों तक सुनाई
जाएगी।
बस तुम यूँ ही मेरे करीब रहना हमेशा,
हमारी ये मोहब्बत इतिहास रचेगी।
📜 अमर प्रेम
📜
तेरी बाहों में आकर हर गम भूल जाता हूँ,
तेरी आँखों में अपनी पूरी दुनिया
पाता हूँ।
कपल हो तो ऐसा जो हर हाल में साथ दे,
मैं हर जन्म में सिर्फ तेरा ही होना चाहता
हूँ।
🫂 रूहानी प्यार 🫂
न किसी की नज़र लगे न किसी का साया हो,
बस हमारे बीच में सिर्फ प्यार का
सवेरा हो।
मुबारक हो हमें ये साथ जन्म-जन्म का,
जहाँ खुशियों का ही बसेरा हो।
⭐ Best
Couple ⭐
जब भी हम साथ होते हैं वक्त रुक सा जाता है,
प्यार का ये लम्हा दिल को
बहुत भाता है।
खुशकिस्मत हूँ मैं जो तुम मेरे पार्टनर हो,
तुम्हारे बिना मेरा हर रास्ता अधूरा
नज़र आता है।
👣
फूलों सी कोमल और चाँद सी शीतल है ये जोड़ी,
इश्क की डोर से बंधी बड़ी अनमोल
है ये जोड़ी।
ईश्वर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखे हम पर,
दुनिया की सबसे प्यारी और भोली है ये
जोड़ी।
🌸
मेरी हर सांस में बस तेरा ही एहसास है,
तू दूर होकर भी मेरे दिल के बहुत
पास है।
हमारा ये कपल रिश्ता दुनिया के लिए एक मिसाल हो,
क्योंकि तू ही मेरे लिए सबसे खास
है।
💎
हाथों में हाथ हो और लंबी सी राह हो,
ज़िंदगी के हर मोड़ पर तेरा ही साथ
हो।
यही है दुआ मेरी उस खुदा से हर पल,
हमारी इस जोड़ी पर सदा उसकी मेहरबानी हो।
🤝
तुम मेरी अधूरी बात का पूरा जवाब हो,
तुम हकीकत में मेरा सबसे हसीन ख्वाब
हो।
कपल होना सिर्फ साथ रहना नहीं होता,
तुम मेरी रूह का सबसे खूबसूरत हिसाब हो।
🖼️
कभी लड़ना, कभी झगड़ना पर फिर से मान जाना,
यही तो है कपल होने का सबसे
प्यारा बहाना।
सदा बनी रहे ये मीठी सी तकरार हमारी,
भूल न जाना कभी ये मोहब्बत का
ज़माना।
🍭
तेरी धड़कन से मेरी धड़कन का रिश्ता पुराना है,
हमने तो बस प्यार को ही अपना
ठिकाना माना है।
मुबारक हो हमें ये अटूट कपल बंधन,
जिसे पूरी दुनिया ने दिल से पहचाना
है।
❤️
सूरज ढले या सवेरा हो जाए,
बस तेरा ही चेहरा मेरी आँखों के सामने
आए।
हमारा ये साथ बना रहे सातों जन्म तक,
कोई भी गम हमें कभी छू न पाए।
🌈
हजारों चेहरों में भी तू ही नज़र आता है,
तेरा एक दीदार ही मेरा दिन बना
जाता है।
लकी हूँ मैं जो तू मेरा लाइफ पार्टनर है,
तेरा साथ ही मुझे जीने का सलीका सिखाता
है।
🥂
ज़िंदगी की हर मुश्किल को मिलकर हराएंगे,
हम एक बेहतरीन कपल बनकर दुनिया को
दिखाएंगे।
लव यू फॉरएवर मेरे हमसफ़र!
🤟 Couple Goals 🤟